11 साल में दोगुना  हुआ गोल्ड प्राइस

अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदना शुभ माना जाता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछले 11 साल में गोल्ड प्राइस डबल हो गया है 

साल 2022 में अक्षय तृतीया पर सोने का भाव 50,800 रुपए प्रति 10 ग्राम था

11 साल पहले 2018 में अक्षय तृतीया पर सोने का भाव ₹28,873/10 ग्राम था

इस बार अक्षय तृतीय से पहले गोल्ड प्राइस में रौनक लौटी है

फिलहाल गोल्ड का भाव 60,000 रुपए प्रति 10  ग्राम के भाव पर चल रहा है

जानकारों का मानना है कि गोल्ड का भाव आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है 

इस साल गोल्ड प्राइस बढ़कर 64,000 रुपए प्रति 10 ग्राम होने की उम्मीद है 

इस साल 22 अप्रैल को अक्षय तृतिया है और इस दिन गोल्ड खरीदना शुभ माना जाता है

अक्षय तृतीया का मुहूर्त  22 अप्रैल को सुबह 7.49 से लेकर दोपहर 12.21 तक है