बिहार में इस किसान के जीवन में 'मिठास' घोल रहा करेला

बिहार में एक कहावत ग्रामीण इलाकों में काफी प्रचलित हैं. 

कहावत यह है कि नौकरी करो तो सरकारी नहीं तो बेचो तरकारी. 

इस कहावत को वैशाली जिला अंतर्गत लालगंज के रहने वाले पप्पू सिंह ने साबित किया है. 

पप्पू सिंह नौकरी तो हासिल नहीं कर पाए, लेकिन खेती से कामयाब जरूर हो गए है. 

पप्पू सिंह बड़े पैमाने पर करेले की खेती कर रहे हैं. 

करेले का स्वाद भले ही कड़वा होता है, लेकिन यही करेला पप्पू सिंह के जीवन मे मिठास घोल रहा है. 

किसान पप्पू सिंह ने एक एकड़ में करेला की खेती की है. 

एक एकड़ खेत से एक बार में 10 क्विंटल तक करेला निकलता है.

इस करेला की खेती कर लाखों रुपए कमा सकते हैं.