इसके बिना अधूरा है बिहार का नाश्ता..

लिट्टी बिहार में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.

इसे लोग सुबह-शाम नाश्ते में खाना खूब पसंद करते हैं. 

किशनगंज में मनोज मंडल ठेला की लिट्टी और ब्रेड पकोड़े का हर कोई दीवाना है.

यहां पकोड़ी, समोसा, आलू चाप और चापा लिट्टी भी मिलता हैं. 

शाम के वक्त इनके ठेले पर खाने वालों की भीड़ लगती है.

मनोज 18 साल से किशनगंज के डे मार्केट चौक पर  ठेला लगाते हैं.

दिल्ली जाने वाले लोग यहां से लिट्टी और ब्रेड पकोड़ा जरुर ले जाते हैं. 

मनोज इसके साथ प्योर सरसों की चटनी भी परोसते हैं

लिट्टी,समोसा,आलू चाप, चापा लिट्टी 5 रुपये व ब्रेड पकोड़ा 10 रुपये पीस बेचते हैं.