अमावस की रात बिहार में लगता है भूतों का मेला! 

बिहार में छोटे से लेकर बड़े त्‍योहारों पर मेला लगता है. 

भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड में इटहना गांव है.  

जहां अमा‍वस्या और आम दिन भूतों का मेला लगता है. 

यहां शिवलिंग का जल पीने से नकरात्मक ऊर्जा दूर होती है.

लोग यहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचते हैं. 

पटना की किरण ने बताया कि ब्रह्मबाबा के समीप बरगद का पेड़ है. 

इस पेड़ के नीचे महिला-पुरुष चिल्लाते, झूमते, रोते और लौटते हैं. 

पीड़ित लोगों को यहां पर परिक्रमा कराई जाती है. 

वैशाली की सोमारी ने बताया की यहां महिला प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए आती है.