अंतरिक्ष में मिले रहस्यमय ऑब्जेक्ट्स, आकार में किसी ग्रह से नहीं हैं कम

वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में हैरान करने वाले 40 ऑब्जेक्ट्स दिखे हैं.

इन सभी ऑब्जेक्ट्स का आकार लगभग बृहस्पति के बराबर है.

इन्हें दुनिया के सबसे शक्तिशाली टेलिस्कोप जेम्स वेब स्पेस (JWST) ने खोजा है.

वैज्ञानिकों ने इस ऑब्जेक्ट को जूपिटर मास बाइनरी ऑब्जेक्ट यानी JUMBOs नाम दिया है.

JWST को ये ऑब्जेक्ट्स ओरियन नेबुला के एक सर्वे के दौरान दिखे हैं.

हैरानी की बात तो यह है कि ये स्वतंत्र रूप से अंतरिक्ष में तैर रहे हैं.

इन ऑब्जेक्ट्स को लेकर यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने दो संभावित तर्क दिए हैं.

पहला ये कि ये ऑब्जेक्ट्स उस क्षेत्र के हो सकते हैं, जो तारा बनने के लिए नाकाफी थे.

वहीं, दूसरा ये कि तारों ने निर्माण के दौरान इन ऑब्जेक्ट्स को खुद से दूर कर दिया होगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें