चांदी की मछली ने बदल दी गांव की तस्वीर! एक की कीमत 2 लाख

मछली पालन से तकदीर बदलने की कहानी तो आप सबने सुनी होगी.

लेकिन मछली के कारण गांव का नाम मशहूर हो, यह नहीं सुना होगा.

मछली भी ऐसी-वैसी नहीं, बल्कि चांदी की, जो इस गांव में बनाई जाती है.

इस गांव का नाम है मनियां, जो बिहार के बांका जिले में आता है.

इस गांव के 100 से ज्यादा घरों में चांदी की मछली बनाई जाती है.

गांव के इस कुटीर उद्योग से 500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला हुआ है.

छोटी-बड़ी, हर आकार की मछलियां मनियां गांव में बनाई जाती है.

इस गांव में 2000 से लेकर दो लाख रुपए तक की मछलियां मिलती हैं.

दो किलो चांदी यानी दो लाख रुपए से अधिक की मछलियों की डिमांड कम है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें