बिहार का वो ग्लास ब्रिज, जिसे चाइना भी नहीं दे सकता टक्कर

चीन का ग्लास ब्रिज विश्व का सबसे बड़ा माना जाता है.

इसे देखने के लिए पूरी दुनिया के लोग खास तौर पर चीन पहुंचते हैं.

लेकिन अब भारत में भी चीन की तर्ज पर एक अनोखा ग्लास ब्रिज बनकर तैयार हो गया है.

जिसकी खूबसूरती और मनोरम दृश्य चीन के ग्लास ब्रिज से कहीं अधिक बेहतर है.

ग्लास स्काई वाक ब्रिज को बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में बनाया गया है.   

यह इतनी मजबूती से बनाया गया है कि इस पर एक साथ आसानी से 40 लोग चल सकते हैं.

इस ग्लास ब्रिज के ऊपर चढ़ने के बाद ऐसा लगता है जैसे आप हवा में चल रहे हों.

इस स्काई वॉक ब्रिज की कुल लंबाई 85 फीट व चौड़ाई करीब 6  फीट है.

ग्लास स्काई ब्रिज को देखने दूर-दूर से सैलानी पहुंच रहे हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें