नवरात्रि में लौंग-कपूर के इन उपायों से दूर होगी सब परेशानियां

इस साल शारदीय नवरात्र की शुरुआत 15 अक्टूबर से हुई है.

नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के अलग स्वरूपों की पूजा  की जाती है.

नवरात्र में लौंग और कपूर से जुड़े कुछ उपाय करने से माता रानी प्रसन्न होती हैं.

माता दुर्गा को लौंग का जोड़ा बहुत प्रिय होता है : पंडित कल्कि राम.

नौकरी की परेशानियों के लिए लौंग का जोड़ा सर के ऊपर सात बार रखने के बाद दुर्गा मां को अर्पित करें.

आर्थिक तंगी के लिए एक पीले कपड़े में लौंग का जोड़ा रखकर उसमें इलायची डालें.

पांच सुपारी पीले कपड़े में बांध कर माता दुर्गा के चरणों में अर्पित करें. 

नौ दिनों तक रोज कपूर और लौंग का धुआं अपने पूरे घर में करें.

इससे घर के नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है.