कब है दशहरा 22 या 23 अक्टूबर, जानें

हर साल दशहरा पर रावण दहन किया जाता है.

रावण दहन को असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक माना जाता है.

अश्विनी माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथी को दशहरा मनाया जाता है. 

इस साल दशहरा तिथि को लेकर असमंजस बनी हुई है.

22 और 23 अक्टूबर इन दो तारीखों में लोग कंफ्यूज हैं. 

पंडित नन्द किशोर मुदगल ने बताया इस साल रावण दहन 24 अक्टूबर को होगा. 

इस दिन गाड़ी, इलेक्ट्रॉनिक सामान,सोना खरीदना शुभ है. 

इस दिन दो शुभ योग का भी निर्माण हो रहा है. 

पहला रवि योग और दूसरा वृद्धि योग.