स्मिता पाटिल का जन्म 17 अक्टूबर 1955 को हुआ था.
स्मिता ने करियर की शुरुआत थिएटर और न्यूज रीडर के तौर पर की थी.
स्मिता पाटिल अपने संजीदा अभिनय के लिए बॉलीवुड में पहचानी जाती थीं.
शबाना आजमी के साथ वे फिल्म 'अर्थ' में नजर आई थीं.
स्मिता और शबाना स्टारर 'अर्थ' का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था.
फिल्म की शूटिंग के दौरान स्मिता, महेश से नाराज हो गई थीं.
महेश के अनुसार, स्मिता को किसी ने कह दिया था कि शबाना के लिए स्मिता के सीन काटे गए हैं.
महेश के अनुसार, 'मैंने स्मिता से मिलकर उसकी गलतफहमी दूर की थी.'
जब स्मिता ने फिल्म का फाइनल कट देखा तो उनकी गलतफहमी दूर हो गई थी.
स्मिता ने शबाना आजमी को घर जाकर उनके काम के लिए बधाई दी थी.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें