प्‍लेन लैंडिंग के वक्‍त क्‍यों हटाते हैं विंडो शेड?

प्‍लेन लैंडिंग के वक्‍त क्रू मेंबर खिड़की का कवर हटाने के लिए कहते हैं.

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

विंडो शेड इसल‍िए नहीं हटाया जाता कि आपको प्‍लेन से नजारा दिखे.

खिड़की का कवर हटाने का मकसद आपकी सुरक्षा से जुड़ा होता है.

विंडो शेड हटने से आप विमान में कोई दिक्‍कत आने पर देख सकेंगे.

विमान में अगर कोई गड़बड़ी दिख जाए तो तुरंत क्रू मेंबर को बताएंगे.

ज्‍यादातर‍ विमान हादसे लैंडिंग या टेकऑफ के वक्‍त ही होते हैं.

इसल‍िए टेकऑफ और लैंडिंग के वक्‍त विमान के विंडो शेड ऊपर किए जाते हैं.

ट्रे टेबल मोड़ने और सीट सीधा करने के पीछे भी एक खास वजह है.

अफरातफरी के वक्‍त सीट सीधा होने पर यात्र‍ियों को चोट नहीं लगेगी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें