Dearness Allowance बढ़ा केंद्र सरकार के कर्मचारियों का

Dearness Allowance बढ़ा केंद्र सरकार के कर्मचारियों का

केंद्र सरकार ने दिवाली बोनस के बाद महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने का ऐलान कर दिया है

केंद्र की मोदी सरकार ने कर्मचारियों का DA Hike 4 प्रतिशत बढ़ दिया है

अभी तक कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से DA मिल रहा है लेकिन अब 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा

सरकारी कर्मचारी काफी समय से DA बढ़ने की उम्मीद कर रहे थे. कर्मचारी चाह रहे थे कि DA बढ़ाने का ऐलान सरकार दिवाली से पहले कर दे

सरकार ने महंगाई भत्ते में जो बढ़ोतरी की है वह 1 जुलाई 2023 से लागू मानी जाएगी

अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 50,000 रुपये मंथली है तो उन सभी को भी 42 फीसदी की दर से DA के तौर पर 6,300 रुपये मिलते होंगे

DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने से सैलरी में DA बढ़कर 6,900 रुपये मंथली हो जाएगा

अक्टूबर के वेतन में जुलाई, अगस्त और सितंबर तीन महीने का साथ मिलेगा

अगर आपकी सैलरी में 600 रुपये मंथली की बढ़ोतरी होती है तो सैलरी में 3 महीने का DA यानी जुलाई से सितंबर तक का रूका हुआ DA भी मिलेगा

महंगाई भत्ता यानी DA सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि महंगाई राहत पेंशनर्स को दिया जाता है

DA और DR साल में दो बार बढ़ाई जाती है जनवरी और जुलाई में

 केंद्र सरकार के महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों का DA बढ़ाएगी