हवाई जहाज से भी ऊंचा उड़ सकता है कोई पक्षी?

बादलों में सफर करने की क्षमता रखने वाला पक्षी.

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

रुपेल के ग्रिफॉन गिद्ध की उड़ान कर देगी हैरान .

37 हज़ार फीट की ऊंचाई पर उड़ने का है वर्ल्ड रिकॉर्ड.

व्यावसायिक हवाई जहाज उड़ते हैं 33 से 42 हज़ार फीट तक.

मध्य अफ्रीका में पाया जाने वाला ये पक्षी उड़ता है हवाई जहाज जितना ऊंचा

1973 में एक विमान ग्रिफॉन गिद्ध से उड़ान के दौरान टकराया था.

गिद्ध को तो कुछ नहीं हुआ, फ्लाइट की आपात लैंडिंग करानी पड़ गई.

रेशियन क्रेन भी 33000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है.

तिब्बत के रेवेंस भी आसमान में 16-20 हज़ार फीट तक उड़ सकते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें