एयर इंडिया एक्सप्रेस का नया अवतार क्या आपने देखा!

 एयर इंडिया एक्सप्रेस का नया अवतार क्या आपने देखा!

टाटा समूह की एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने अपने नए लुक को अनवील किया है

अब नई एयर इंडिया एक्सप्रेस में आपको 4 रंग ऑरेंज, टरकॉइश, टेन्जरीन और आइस ब्लू दिखेंगे

नई एंटिटी टाटा समूह की कम लागत वाली एयरलाइन होगी

एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई पहचान को मुंबई हवाई अड्डे पर अनवील किया गया

 इससे लगभग दो महीने पहले एयर इंडिया ने भी अपनी नई ब्रांड पहचान अपनाई थी

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा, एयरलाइन के विमानों में बंधानी, अजरख, पटोला, कांजीवरम, कलमकारी जैसे पारंपरिक डिजाइनों से प्रेरित डिजाइनिंग की जाएगी

एयर इंडिया एक्सप्रेस के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक सिंह का कहना है कि री-ब्रांडिंग, एयरलाइन की Ambitious ग्रोथ और ट्रांसफॉरमेशन जर्नी में एक नए चरण का प्रतीक है

यह जर्नी आधुनिक फ्यूल इफीशिएंट बोइंग B7378 विमान को शामिल करने के साथ शुरू हो रही है

 एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अगले 15 महीनों में अपने फ्लीट में 50 नए B737 मैक्स विमानों को शामिल करने की योजना बनाई है

इससे एयरलाइन को अपने नेटवर्क को नई डेस्टिनेशंस तक बढ़ाने और मौजूदा रूट्स पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी

एयर इंडिया एक्सप्रेस की जॉइंट एंटिटी के पास 56 विमानों का फ्लीट है, जिसमें 26 B737, दो B737 मैक्स, पांच A320 नियो और 23 A320 शामिल हैं