दुनिया का सबसे बड़ा पकौड़ा!

दिल्ली में आपको दुनिया का सबसे बड़ा पकोड़ा खाने को मिलेगा.

यह करोलबाग में पकोड़े की दुकान की प्रसिद्ध दुकान में मिलेगा.

इसका नाम सरला आलू का पकौड़ा है. 

इस पकौड़े का वजन 650 ग्राम है. 

ये खाने में काफ़ी क्रंची और स्पाइसी होता है. 

इस पकोड़े को तीन लोग मिलकर आराम से खा सकते है.

यह पकौड़ा 30 रुपये में 100 ग्राम मिलता है.

यह दुकान 50 साल पुरानी है : मैनेजर बनवारी लाल. 

यहां 20 से अधिक प्रकार के पकोड़े खाने को मिलेंगे. 

इसमें आलू, गोभी, प्याज़, बेंगन, पनीर, पालक पकौड़े शामिल हैं.