रावण अभी जिंदा है...

दशहरे के दिन यहां रोती हैं महिलाएं

White Lightning

विजयादशमी के दिन जब पूरा देश रावण के पुतले को जलाकर श्रीराम की पूजा करता है.

उसी दिन मध्य प्रदेश के विदिशा से 35 km दूर एक गांव में रावण की पूजा की जाती है.

यहां रावण की 10 फीट लंबी लेटी हुई प्रतिमा बनी हुई है. यहां सालोंभर रावण की पूजा होती है.

रावण को यहां रावण बाबा कहते हैं, मंदिर के सामने से गुजरने वाली महिलाएं घूंघट कर लेती हैं.

मंदिर का माहात्म्य ऐसा है कि गांव में शुभ कार्य की शुरुआत रावण की पूजा से होती है.

गांव में किसी की शादी हो तो पहला निमंत्रण रावण बाबा को ही दिया जाता है.

यहां के लोग जब भी कोई नया वाहन खरीदते हैं तो उस वाहन पर रावण जरूर लिखवाते हैं.

जब पूरे देश के लोग दशहरा के दिन खुशियां मानते है तो इस गांव में मातम फैला रहता हैं.

दशहरे के दिन ग्रामीण बाहर कहीं नहीं जाते. महिलाएं मंदिर में जाकर रोने लगती हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें