QR कोड से पेमेंट, हाथ में टैब, बिहार का डिजिटल भिखारी

बेतिया रेलवे स्टेशन पर ऐसा भिखारी है जिसके हाथ में टैब और गले में क्यूआर कोड है.

राजू बेहद छोटी सी उम्र से भीख मांग रहे है.

हाथ में सैमसंग का 25 हजार का टैब और पॉकेट में 10-15 हजार रुपये रहते हैं.

इसके बावजूद वो भीख मांगते है, वो भी ऑनलाइन.

महज तीसरी कक्षा तक पढ़े राजू आसानी से टैब हैंडल कर लेते हैं. 

वहीं भीख में कम से कम 50 रुपये लेते हैं.

राजू क्यूआर कोड से डिजिटल तरीके से पैसा लेते हैं. 

राजू बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को अपना पिता बताते हैं. 

लालू यादव ने राजू के लिए पूरे बिहार में रेलवे की यात्रा भी मुफ्त कराई थी.