पर्सनल लोन ने क्यों बढ़ाई RBI की चिंता

RBI पर्सनल लोन ग्रोथ पर चिंतित है. बैंकों, NBFCs को गवर्नर ने चेताया.

सालाना 30.8% की दर से हुई वृद्धि थी, पिछले साल 19.4% ग्रोथ रेट था

अप्रैल-अगस्त 2023 में 17% ग्रोथ है. कुल पर्सनल लोन 47.70 लाख करोड़ का है

आमदनी के आधार पर बिना सिक्योरिटी मिलता है पर्सनल लोन

पर्सनल लोन री-पेमेंट कैपेसिटी के आधार पर मिलता है

कैश-फ्लो और क्रेडिट स्कोर भी आधार. कागजी कार्रवाई कम, तुरंत हाथ में पैसा

री-पेमेंट के लिए अवधि चुनने की सुविधा. सभी तरह के कर्ज से ज्यादा ब्याज

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें