ठंड में घूमने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये जगहें...

लोधी गार्डन दिल्ली के ऐतिहासिक स्थानों में से एक है.

जो सुबह 6:00 से रात 8:00 बजे तक खुला रहता है.

साउथ दिल्ली में स्थित लोटस टेंपल काफी प्रसिद्ध है.

यह मंदिर कमल की संरचना में बना हुआ है.

दक्षिण दिल्ली के साकेत में स्थित सिलेक्ट सिटीवॉक फेमस शॉपिंग मॉल है. 

इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन मालवीय नगर है.

दिल्ली में स्थित हुमायूं का मकबरा एक ऐतिहासिक स्थल है. 

यहां प्रवेश टिकट 35 रुपए है, ये सुबह 6 बजे से रात 6 तक खुला रहता है. 

निजामुद्दीन में सुंदर नर्सरी 90 एकड़ में फैली है. 

ये सभी घूमने के लिए सबसे उत्तम और बेहतरीन विंटर डेस्टिनेशन है.