इस पौधे के पत्ते से पथरी सहित कई रोग होंगे दूर 

बीकानेर में कई लोग पत्थरचट्टे का पौधा घरों में लगा रहे है.

इस पौधे के पत्ते खाने से शरीर के कई रोग दूर होते है. 

आयुर्वेदिक डॉ मनीष बताते हैं कि इस पौधे का उपयोग चूर्ण में कर सकते है.

रोजाना 3 से 6 ग्राम चूर्ण ले सकते है. 

मूत्र कम आ रहा है तो पौधे के पत्ते का सेवन करे. 

इसके अलावा हार्ट और खून को सही रखने में काम करता है.

पत्थरचट्टा का पत्ता एकदम गद्दे की तरह मोटा होता है. 

एक पत्ता दो गिलास पानी में डालकर उबाला जाता है. 

जब पानी आधा हो जाएं तो उसको छानकर पी सकते है.