दशहरा में इस पक्षी के दर्शन से खुल जाएंगे भाग्य!

दशहरा के दिन देश भर में रावण दहन किया जाता है. 

इस साल रावण दहन 24 अक्टूबर को किया जाएगा.

इस दिन नीलकंठ पक्षी का देखना बहुत शुभ माना जाता है. 

इसे भगवान शिव का स्वरूप माना जाता है. 

भगवान राम को पाप से मुक्ति दिलाने के लिए भगवान शिव ने ये रूप लिया था.

दशहरा के दिन इसका दर्शन कर लेने से भाग्य खुल जाएगा.

यह पक्षी जल्दी से कहीं दिखाई नहीं देता है.

इसे देखना सौभाग्य माना जाता है: ज्योतिषाचार्य नंदकिशोर मुद्गल . 

ये पक्षी जिस घर में आकर बैठता है वहां सुख समृद्धि व शांति बनी रहती है.