क्या है रहस्यमय फास्ट रेडियो बर्स्ट? जो एलियंस सिविलाइजेशन की ओर करता है इशारा

जैसे-जैसे हम अंतरिक्ष को करीब से जानने की कोशिश कर रहे हैं.

वैसे-वैसे हमारे सामने कई रहस्यमई चीजें सामने आ रही हैं.

ऐसा ही एक रहस्य फास्ट रेडियो बर्स्ट (FRB) है, जो अंतरिक्ष में देखा गया है.

फास्ट रेडियो बर्स्ट अंतरिक्ष में निकलने वाली सबसे तेज तरंगे हैं.

वैज्ञानिकों की मानें तो ये तेज तरंगे बौनी आकाशगंगा से निकलती हैं.

इनसे निकलने वाली ऊर्जा 30 साल की अवधि में सूर्य के कुल उत्सर्जन के बराबर होती है.

हालांकि, वैज्ञानिकों को अभी तक FRB को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं है.

लेकिन, कुछ का मानना है कि ये FRB एलियंस सिविलाइजेशन की ओर इशारा करती हैं.

क्योंकि, 3 सेकेंड तक निकलने वाली तरंग का पैटर्न दिल की धड़कन जैसा है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें