बद्रीनाथ धाम जाने की कर रहे हो तैयारी तो जान लो ये बातें

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

बद्रीनाथ धाम में इस साल श्रद्धालुओं के पहुंचने के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं.

उत्तराखंड के प्रसिद्ध चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.

इस साल बद्रीनाथ धाम में 16  लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक, कपाट बंद होने तक यहां श्रद्धालुओं की संख्या 17 लाख से अधिक पहुंच सकती है.

इस साल अब तक 16 लाख 12 हजार 89 से भी अधिक तीर्थयात्री भगवान बद्री विशाल का दर्शन कर चुके हैं.

इस बार चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं के शामिल होने का एक नया रिकॉर्ड बना  है.

उम्मीद है कि  इस साल चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी

इस सीजन 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चार धाम के दर्शन किए थे. इस दौरान 5.41 लाख वाहन चार धाम पहुंचे थे.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें