रचा इतिहास गगनयान की पहली टेस्टिंग हुई सफल

रचा इतिहास गगनयान की पहली टेस्टिंग हुई सफल

आखिरकार तमाम बाधाओं और चुनौतियों से पार पाते हुए ISRO ने गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट 21 अक्टूबर को लॉन्च कर इतिहास रच दिया है

ISRO ने रविवार सुबह 10 बजे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से गगनयान के क्रू मॉड्यूल को सफलता पूर्वक लॉन्च किया

इसे टेस्ट व्हीकल अबॉर्ट मिशन-1 और टेस्ट व्हीकल डेवलपमेंट फ्लाइंट भी कहा जा रहा है

शुरुआती तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने के बाद सुबह 10 बजे क्रू मॉड्यूल को लेकर ISRO के रॉकेट ने उड़ान भरी

पहले सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली Tests उड़ान का समय बदला गया फिर लॉन्चिंग से ठीक पांच सेकेंड पहले रोक दिया गया

इसके बाद ISRO चीफ एस सोमनाथ ने बताया कि तकनीकी खामियों की वजह से इसे फिलहाल टाला जा रहा है

तकनीकी खामियों को दुरुत करने के बाद 21 अक्टूबर सुबह 10 बजे इसे लॉन्च किया गया और इसने टेस्ट के सारे मानकों को सफलतापूर्वक पूरा किया

ISRO चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि TV-D1 मिशन 21 अक्टूबर को सफलतापूर्वक Launch किया गया है