चंद्रग्रहण में भूलकर भी न करें ये चीजें

साल का दूसरा और अंतिम चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर को लगने वाला है.

ग्रहण काल के वक्त इन चीजों से परहेज करें : पंडित संजय उपाध्याय.

चंद्र ग्रहण के समय चाकू से सब्जी, फल नहीं काटे. 

ग्रहण काल के दौरान सोना नहीं चाहिए. 

इस समय में पूजा, आराधना, जप-तप करना चाहिए. 

ग्रहण काल के समय भोजन बिल्कुल भी ग्रहण नहीं करें.

वृद्ध, बच्चें और बीमार लोगों पर यह नियम लागू नहीं होता.

इस समय में मल, मूत्र का त्याग करना भी वर्जित माना जाता है.

साथ ही भूलकर भी मांस, मदिरा का सेवन नहीं करे.