कुंए में जमीन के नीचे कैसे जोड़ी जाती है ईंट?

गांव या छोटे कस्बों में आपने कई बार कुएं को देखा होगा.

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

कुछ कच्चे तो कुछ कुएं पक्की ईंटों से बने होते हैं.

लेकिन क्या कभी सोचा है कि जमीन के नीचे ईंट की दीवार कैसे बनती है?

कुएं की वो दीवार जमीन के नीचे किसके सहारे टिकी होती है?

आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन ईंटे लकड़ी के सहारे जोड़ी जाती हैं.

अब सवाल ये उठता है कि लकड़ी सालों बाद भी सड़ती क्यों नहीं?

तो आपको बता दें कि वो लकड़ी जामुन की होती है.

जामुन की लकड़ी न तो सड़ती है और न ही उस पर काई जमा होती है.

ऐसे पानी पर तैरती लकड़ी के ऊपर धीरे-धीरे ईंट की दीवार खड़ी की जाती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें