इस दिन लग रहा चंद्र ग्रहण, इस अक्षर के नाम वाले हो जाएं सावधान!

शरद पूर्णिमा के दिन साल का दूसरा और अंतिम चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. 

यह ग्रहण 28 अक्टूबर को रात में 1 बजकर 5 मिनट से शुरू होगा. 

ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, चंद्रग्रहण का नकारात्मक प्रभाव भी होता है. 

खासकर उन जगहों पर जहां ग्रहण दिखाई देता है. 

यह ग्रहण मेष राशि और अश्वनी नक्षत्र पर लगने जा रहा है. 

जिसके कारण इन अक्षरों से शुरू होने वाले लोगों के लिए यह ग्रहण अशुभ प्रभाव भी दे सकता है.

ऐसे में जिनके नाम अ, ल, च, व, ओ, ख, गा और द से शुरू होता है, उनके लिए मुश्किलें जीवन में आ सकती हैं.

सूतक काल में देव विग्रह के स्पर्श को नही करना चाहिए. 

इसके लिए मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं.