इस फसल की खेती से चमकी इस किसान की किस्मत!

यूपी के हापुड़ जिले में एक किसान परंपरागत खेती की जगह फसली खेती कर रहा है.

किसान ने अपने खेत में न सिर्फ चार किस्म के गन्ने की खेती की है.

बल्कि केला, पपीता और नींबू की फसल भी तैयार की है. 

इस किसान को एक सीजन में एक ही फसल से लाखों रूपये का मुनाफा हो रहा है.

यहां करीब 6 एकड़ में गन्ना, केला, पपीता और नींबू की फसल तैयार की जा रही है. 

गन्ना चार किस्म का लगाया गया है. जिसमें को-0238, 14, 35 और 23 है. 

साथ ही केले की जी-9 प्रजाति की पौध को सह फसल के रूप में लगाया गया है.

इस खेती से हर सीजन में काफी अच्छा मुनाफा होता है.