आजादी के बाद इस गांव में लगी पहली सरकारी नौकरी

जरा सोचिए आजादी के बाद अगर उस गांव में पहली सरकारी नौकरी मिले कितनी खुशी होगी.

बिहार के किशनगंज का एक ऐसा गांव जहां आजादी के इतने सालों बाद किसी को सरकारी नौकरी मिली. 

किशनगंज के मनोज कुमार सिंह ने BPSC TRE एग्जाम पास कर सरकारी नौकरी लेने जा रहे हैं.

शिक्षक मनोज पहले ऐसे नौजवान है जो अपने गांव में सरकारी नौकरी जॉइन करेंगे. 

मनोज बताते हैं कि उनके गांव पढ़ाई का कोई माहौल नहीं है.

पूरे गांव में मात्र 7 बच्चे ग्रेजुएशन किए हैं. 

गांव की लड़के 10वीं 12वीं करने के बाद अमूनन पंजाब दिल्ली निकल जाते हैं कमाने. 

ऐसे में ज्वाइन करने के साथ-साथ गांव में शिक्षा का माहौल लाने की पूरी कोशिश करेंगे.

ताकि और भी बच्चे शिक्षित हो और हमारा गांव बेहतर हो सके.