जड़ी बूटियों का भंडार है MP की ये पहाड़ी

नर्मदापुरम जिले में आदमगढ़ स्थित पहाड़िया है. 

डॉ रवि उपाध्याय बताते है कि यहां कई पोधों में औषधीय गुण देखे गए. 

इतनी छोटी जगह पर इतने औषधीय पोधे मिलना मुश्किल होते है. 

ये सभी पोधे दुर्लभ प्रजाति के औषधीय पौधे हैं.  

ऐसे पोधे मध्यप्रदेश में पचमढ़ी में पाये जाते है. 

अब यह नर्मदापुरम शहर मे पहाड़िया पर भी मिलने लगे हैं. 

इन छोटी सी पहाड़िया में विश्व की चार हेटेरोस्पोरोस फर्न की प्रजातियां हैं.

यहां वनस्पतियों की 400 प्रजातियां पाई जाती हैं. 

आदमगढ़ की पहाड़ियां लगभग 98 एकड़ में फैली है.