पुरुषों की यौन शक्ति को बढ़ा देगा यह औषधीय पौधा

भारत में कदंब के पेड़ को लेकर कई धार्मिक मान्यताएं हैं. 

इस पेड़ को देववृक्ष यानी देवताओं का पेड़ कहा जाता है. 

धार्मिक महत्व के अलावा कंदब का पेड़ कई गंभीर बीमारियों के लिए भी रामबाण इलाज है.

 बुंदेलखंड के दमोह के ग्रामीण क्षेत्रों में कदंब का पेड़ का आयुर्वेद में भी बड़ा महत्व है.

इस पेड़ के पत्ते के प्रयोग से लीवर स्वस्थ रहता है. 

Fill in some text

इसका अर्क त्वचा रोगों के लिए औषधि का काम करता है.

पेड़ का अर्क व्यक्ति को बैक्टीरिया से बचाता है. 

इसके अलावा, नियमित तौर पर इसका लेप चेहरे पर लगाने से निखार आता है.

इसका सेवन करने से पुरुषों की यौन शक्ति को बढ़ा जाती है.