इस पौधे को घर में लगाने से होंगे कई फायदे 

शमी एक पूजनीय और पवित्र वृक्ष है.

इसके पत्ते गणेश जी, शिव जी और शनि देव को चढ़ाए जाते हैं. 

इसकी पत्तियां, जड़ और तने का उपयोग कई दवाओं में  होता है.

शमी के पेड़ को घर में भी लगाया जा सकता है. 

यह पीपल व बड़ की तरह वर्जित नहीं है : ज्योतिषाचार्य अमर त्रिवेदी. 

घर में इसे विजयादशमी या शनिवार को उत्तर- पूर्व में लगाना चाहिए.

शमी के पौधे से घर में सकारात्मकता बनी रहती है.

रोजाना कम से कम एक पत्ती भगवान शिव को चढ़ाएं. 

बिना स्नान किये व रात को इसका स्पर्श बिल्कुल ना करें. 

गणेश जी को हर बुधवार शमी के पत्ते चढ़ाना चाहिए.