MP का ये शहर न जिला है, न तहसील 

मध्य प्रदेश के खरगोन जिला काफी फेमस है.  

यहां का मंडलेश्वर ऐसा शहर है जो न जिला है और न ही तहसील है.  

लेकिन यहां जिला न्यायालय है.  

यहा जिला एवं न्यायाधीश बैठकर तमाम फैसले सुनाते हैं. 

यहां सभी सुविधाएं मौजूद हैं, सिवाय जिला न्यायालय के.  

1868 से 1907 तक मंडलेश्वर होलकर राज्य का जिला मुख्यालय रहा है.  

1873 में यहां जिला न्यायालय की स्थापना हुई.  

अहिल्या बाई होलकर द्वारा भी मंडलेश्वर में न्यायालय का संचालन किया गया था. 

अहिल्या बाई होलकर द्वारा भी मंडलेश्वर में न्यायालय का संचालन किया गया था. 

जिला न्यायालय के अलावा यहां जिला उपभोक्ता परिवार न्यायालय भवन भी स्थापित है.