दिल्ली की इस जगह पर खाएं मुम्बई का मशहूर बड़ा पाव

पर्यटन स्थल से लेकर धर्म-अध्यात्म हर चीज में महाराष्ट्र आगे है. 

इसके अलावा, महाराष्ट्र का खान-पान भी देशभर में अपने तीखे और चटपटे स्वाद के लिए मशहूर है.

मराठी खाने में स्वाद से भरपूर पारंपरिक व्यंजनों का आनंद प्राप्त होता है.

दिल्ली में एक ऐसे मराठी रेस्टोरेंट जहाँ आप सभी मराठी व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं.

यह रेस्टोरेंट ओल्ड राजेंद्र नगर में साइराट महाराष्ट्रीयन क्यूजीन के नाम से काफी प्रसिद्ध है.

इस रेस्टोरेंट में आपको हमेशा लोगों का जमावडा लगा रहता है. 

यहाँ आपको मिसल पाव, बड़ा पाव, साबूदाना बड़ा, दावेली मिल जाएगा.

जिसमें बड़ा पाव 20 रु में, साबुदाना बड़ा 20 रु में, दावेली 30 रु में, मिसल पाव 50 रु है.

यह दुकान 7 से 12 बजे तक और शाम को 4-10 बजे तक खुली रहती है.