इस स्टॉक ने हिट किया अपर सर्किट निवेशकों की रकम हुई दोगुना

इस स्टॉक ने हिट किया अपर सर्किट निवेशकों की रकम हुई दोगुना

सोमवार 23 अक्टूबर को Plaza Wires के शेयर में अच्छी तेजी देखी गई और यह अपर सर्किट को हिट कर गया

 कंपनी का शेयर सुबह BSE पर बढ़त के साथ 112.80 रुपये पर खुला

पिछले बंद भाव 107.49 रुपये से 5 प्रतिशत की मजबूती दर्ज करते हुए 112.86 रुपये के मार्क पर पहुंच गया और अपर सर्किट लग गया

 यह लिस्टिंग के बाद से शेयर का BSE पर अब तक का रिकॉर्ड हाई है

NSE पर शेयर 112.70 रुपये पर खुला. फिर पिछले 107.35 रुपये से करीब 5 प्रतिशत चढ़कर 112.70 रुपये तक गया

कंपनी Plaza Cables, Action Wires और PCG ब्रांड्स के तहत वायर्स, LT एल्यूमीनियम केबल्स FMEG प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है

इसकी यूनिट हिमाचल प्रदेश में है, जिसकी सालाना क्षमता 1,200,000 Coils की है

प्लाजा वायर्स की शेयर बाजार में लिस्टिंग 12 अक्टूबर को हुई थी. तब से लेकर अब तक केवल 7 ट्रेडिंग सेशन में शेयर 40.5 प्रतिशत से भी चढ़ चुका है

Plaza Wires के शेयर बाजार में शुरुआत 55 प्रतिशत के प्रीमियम पर हुई थी

कंपनी का 71.28 करोड़ रुपये का IPO 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक खुला था और 161 गुना सब्सक्राइब हुआ 

लिस्टिंग के बाद उचित वैल्यूएशन और सेक्टर में Large और Small कैप कंपनियों के बीच परफॉरमेंस अंतर के कारण Plaza Wires के शेयरों में लगातार वृद्धि हुई है