खा-खा कर सांढ़ बना 23 फ़ीट का अजगर, पेट से निकली खौफनाक चीज
मलेशिया के केदाह में एक विशालकाय अजगर पकड़ा गया.
शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं
23 फ़ीट का ये अजगर बीते कई दिनों से ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ था.
लाख कोशिशों के बाद भी ये हाथ नहीं आ रहा था.
हाल ही में इस अजगर ने गांव में घूम रही एक बकरी का शिकार कर लिया.
बड़ी सी बकरी को समूचा निगलने की वजह से अजगर हिल भी नहीं पा रहा था.
इस स्थिति में फायरफाइटर्स को मौका मिल गया और उन्होंने अजगर को धर दबोचा.
जब अजगर को पकड़ा गया तो उसकी स्थिति काफी खराब थी.
अजगर को पकड़ने में चार लोग लगे और उन्होंने अजगर को पकड़ लिया.
अजगर को अब जंगल में छोड़ दिया गया है जहां वो आराम से रह रहा है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें