क्या हो सकती है चांद की उम्र? नई स्टडी ने उड़ाए सभी के होश

एक नई स्टडी में चांद की उम्र को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

स्टडी में बताया गया है कि चांद अपनी प्रारंभिक उम्र से काफी बड़ा है.

यानी, चांद की जितनी उम्र अभी बताई गई है उससे वह 4 करोड़ साल पुराना हो सकता है.

रिसर्चर्स की मानें तो चांद की उम्र का सटीक समय अब भी रहस्य बना हुआ है.

लेकिन, ये जानकारी चांद से लाए गए धूलकण के नमूनों से सामने आई है.

धूलकण के ये नमूने 1972 में अपोलो अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा लाए गए थे.

रिसर्चर्स के अनुसार इस धूलकण में छोटे-छोटे ‘क्रिस्टल’ हैं जो लाखों साल पहले बने थे.

ये क्रिस्टल इस बात का संकेत देते हैं कि चंद्रमा कब बना होगा.

बता दें कि ये स्टडी जियोकेमिकल पर्सपेक्टिव लेटर्स नाम की पत्रिका में प्रकाशित हुई है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें