चंद्र ग्रहण में राशि के अनुसार करें इन मंत्रों का जाप

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को लगेगा.

चंद्र ग्रहण लगने से 9 घंटे पूर्व सूतक काल लगता है : पंडित कल्कि राम.

 राशि के अनुसार मंत्रों का जाप करने से तमाम परेशानियां दूर होंगी.

चंद्र ग्रहण के दौरान मेष राशि के जातक हनुमान चालीसा का पाठ करें. 

इसके साथ ही ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं ॐ स्वाहा:’ मंत्र का 108 बार जाप करे.

वृषभ राशि के जातक श्री सूक्त का पाठ करे. 

साथ ही ‘ॐ शीतांशु, विभांशु अमृतांशु नम:’ मंत्र का जाप करे.

मिथुन राशि के जातक अपने इष्ट देव का पाठ करे. 

इसके साथ ‘ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः’ मंत्र का जप करें.