सांप और बिच्छू को मिलाकर बनाई जाती है ये विचित्र डिश, देखकर खौफ से कांपने लगते हैं लोग!

चीन के गुआंगडॉन्ग प्रांत में एक बेहद डरावनी डिश बनाई जाती है.

इस डिश में बिच्छू सांप मिलाया जाता है.

ये खास सूप जहरीले सांप, बिच्छू और सुअर के मांस से बनता है.

फिर इसमें कुछ मसाले भी डाले जाते हैं.

चीन के लोग मानते हैं कि ये सूप शरीर को डिटॉक्स करने के काम आता है.

स्कॉर्पियन सूप भले ही गुआंगडॉन्ग का खास कुजीन और कल्चर का हिस्सा है.

आप इसे इस प्रांत के हर रेस्टोरेंट में नहीं पाएंगे.

इसका कारण ये है कि डिश को बेहद अनुभवी कुक से बनवाया जाता है

जिन्हें पता होता है कि बनाने से पहले बिच्छू के अंदर से जहर कैसे निकाला जाता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें