Dental Facts: इंसान पैदा करता है 20 हजार लीटर लार, दांत पर होते हैं टूथ प्रिंट!
दांतों की परत यानी टूथ इनैमल शरीर की सबसे सख्त चीज है.
ब्रश करने के बावजूद मुंह में 700 से ज्यादा प्रजाति के बैक्टीरिया पाए जाते हैं.
दांतों पर 'टूथ प्रिंट' होते हैं. 2 लोगों के दांतों का अरेंजमेंट, इनैमल एक जैसा नहीं होता.
हमारे मुंह में, 1 घंटे में 30 मिलीलीटर लार बन जाती है.
इस हिसाब से एक आम इंसान जीवनभर में 20 हजार लीटर लार बना लेता है.
7000 ईसा पूर्व के दौर से ही दंत चिकित्सा का पालन किया जा रहा है.
दांतों का एक-तिहाई हिस्सा मसूड़े में धंसा रहता है.
अगर आप दाएं हत्थे हैं तो आप आमतौर पर अपने दाएं तरफ से खाना ज्यादा चबाएंगे.
नायलॉन की महीन डोरी से दांतों के बीच साफ करने की क्रिया को फ्लॉसिंग कहते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें