दिल्ली में यमुना क्यों लेकर आई तबाही? जानें 10 वजह

पहला हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी एक बड़ी वजह है. 

दूसरा है अपर यमुना बेसिन में भारी बारिश

दिल्ली में 22 किमी के नदी के रास्ते में 25 पुल बने हैं, और सब करीब 800 मीटर की दूरी पर हैं. 

गाद या रेत का जमाव भी बाढ़ की वजह बना हुआ है. 

यमुना के ऊपरी हिस्से में कई बाध बने हैं. 

बाढ़ के मैदान का अतिक्रमण होना भी इस तबाही का जिम्मेदार है. 

वेटलैंड पर अतिक्रमण किया गया है. 

बाढ़ के मैदान में कूड़ा डालना भी एक बड़ी वजह है.

दिल्ली में जमीनों में बहता पानी न तो धरती में जा पाता है और न भाप बनकर उड़ पाता है. पानी के आसानी से निकासी के लिए बेहतर ड्रेनेज सिस्टम यहां नहीं है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें