खुद से प्‍यार करने के 10 आसान तरीके

by Pranaty Tiwary

खुद की तारीफ करें – हर दिन अपने अच्‍छे गुणों को पहचानें और खुद की सराहना करें.

'ना' कहना सीखें – जो चीजें आपको पसंद नहीं, उनके लिए मना करने में हिचकिचाएं नहीं.

अपनी सेहत का ध्‍यान रखें– अच्‍छा खाना खाएं, पर्याप्‍त नींद लें और व्‍यायाम करें.

सकारात्‍मक सोच अपनाएं– खुद को नेगेटिविटी से दूर रखें और अच्‍छे विचारों पर फोकस करें.

अपनी कंपनी एंजॉय करें– अकेले समय बिताना सीखें और खुद के साथ खुश रहें.

पसंदीदा काम करें – वो चीजें करें जो आपको खुशी देती हैं, जैसे म्‍यूजिक सुनना या पेंटिंग करना.

दूसरों से तुलना न करें– अपनी जर्नी को समझें और खुद के ग्रोथ पर ध्‍यान दें.

स्ट्रेस से दूर रहें – मेडिटेशन, योग या गहरी सांस लेने जैसी तकनीकों को अपनाएं.

गलतियों को स्‍वीकारें– परफेक्‍शन के पीछे न भागें, अपनी गलतियों से सीखें.

हर दिन खुद से प्‍यार जताएं– आईने में देखकर खुद से मुस्‍कुराएं और पॉजिटिव बातें कहें.