10 साल की बेटी ने पिता पर ठोका केस! 2 करोड़ रुपये की कर डाली मांग, आखिर किस गलती की दे रही सजा?

इंग्लैंड के बकिंघमशायर की रहने वाली आर्डा मोसा 10 साल की है.

उसने अपने 51 साल के पिता अब्दुल मोसा पर केस दर्ज किया है.

साल 2014 में परिवार का कार एक्सिडेंट हो गया.

इस हादसे का कारण थे अब्दुल, क्योंकि वो गलत साइड पर गाड़ी चला रहे थे.

उस वक्त आर्डा सिर्फ 17 महीने की, यानी करीब डेढ़ साल की थी.

उसे भी हादसे में काफी चोटें आईं. उसे देखने में समस्या होने लगी, चीजों को याद करने में वो नाकाम होने लगी.

वो अपने हाथ-पैरों का ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाती है.

संतुलन कायम रखने में तकलीफ होती है और इसके साथ उसे अवसाद और अत्याधिक थकान की भी समस्या है.

बच्ची अपने साथ हुए हादसे के लिए लंपसम 2 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग कर रही है.