बेहतर पाचन के लिए रात के खाने के बाद करने योग्य 10 योगासन

बेहतर पाचन के लिए रात के खाने के बाद करने योग्य 10 योगासन

रात को खाने के बाद वज्रासन का अभ्यास कर सकते हैं. यह पाचन के लिए सबसे फायदेमंद योगासनों में शामिल है

Vajrasana

यह आसन रीढ़ और पेट की मांसपेशियों में खिंचाव लाने में मदद करता है इससे पाचन में मदद मिलती है

Gomukhasana

यह आसन पाचन के कार्य को बढ़ाने में सहायक है. इस आसन के अभ्यास से पाचन बेहतर होता है

Dhanurasana

यह आसन करने से गैस से जुड़ी दिक्कत दूर होती है और पाचन में सुधार करने में भी मदद करता है

Pawanmuktasana

 यह आसन करने से केवल डाइजेशन सिस्टम ही ठीक नहीं होता बल्कि बेली फैट भी कम होता है

Naukasana

इस मुद्रा से मन शांत होने के साथ ही डाइजेशन भी इंप्रूव होता है

Padmasana

यह मुद्रा Nervous System को बढ़ावा देकर Digestion को Active करता है

Reclining Bound Angle Pose

यह पेट संबंधी समस्याओं को ठीक करने के साथ-साथ पाचन में सुधार करने में भी मदद करता है

Upward Spread pose

यह आसन कूल्हों, पीठ और पेट की मांसपेशियों में खिंचाव लाता है जिससे Digestive System प्रभावी ढंग से काम करता है

Marjariy asana

खाने के बाद करने के लिए यह सबसे अच्छा आसन है और इसे भरे पेट भी किया जा सकता है. यह आपके पाचन को आसान बनाता है

Mountain Pose