यहां मौजूद है हनुमान जी की 104 फीट ऊंची प्रतिमा!

शाहजहांपुर में हनुमान जी की 104 फीट ऊंची प्रतिमा है.

ये खन्नौत नदी के बिसरात घाट पर नदी के मध्य टापू पर है.

इस भव्य प्रतिमा को देखने दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं.

यह हनुमान जी उत्तर भारत की सबसे ऊंची प्रतिमा है.

हनुमान जी की प्रतिमा के नीचे गुफा भी बनाई गई है.

यहां आकर भक्त पूजा करते हैं.

हनुमान धाम चारों ओर नदी से घिरा है.

हनुमान जी की प्रतिमा के आगे बड़ा फव्वारा भी है.

यहां शाम का दृश्य बेहद मनमोहक होता है.