12वीं फेल हुए, फिर प्यार में बन गए IPS
आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की लाइफ स्टोरी काफी प्रेरक है.
घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वह टेंपो चलात
े थे.
9वीं, 10वीं में थर्ड डिवीजन से पास और 12वीं में फेल हो गए थ
े.
दिल्ली में UPSC कोचिंग फीस के रुपये जुटाने के लिए वह फुटपाथ तक पर सोए.
UPSC की तैयारी के दौरान उन्हें श्रद्धा जोशी से प्यार हो गया था.
उन्होंने श्रद्धा जोशी से वादा किया था कि उनकी हां होने पर वह दु
निया पलट देंगे.
इसके बाद वह 121वीं रैंक के साथ आईपीएस अफसर बन गए.
श्रद्धा जोशी फिलहाल मुंबई में आईआरएस अफसर हैं.
इनके संघर्ष और प्यार की दास्तां को 12th Fail म
ूवी में दर्शाया गया है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें