Yellow Round Banner

क्यों इस दिन सहम जाते हैं लोग

13 तारीख और शुक्रवार

दुनियाभर में लोग 13 तारीख के दिन शुक्रवार हो तो डर जाते हैं.

लोग 13 नंबर से दूर रहना पसंद करते हैं.

कई अपार्टमेंट और होटल में 13 नंबर नहीं होते और 13वां फ्लोर भी नहीं.

यूरोप में तो 13 तारीख को पड़ने वाले शुक्रवार को बहुत अशुभ माना जाता है.

इसे 'फ्राइडे द थर्टिंथ' कहते हुए अपशगुन से जोड़ कर देखा जाता है.

13 नंबर को संतुलन की कमी का नंबर माना गया है. इसी वजह से अशुभ भी.

माना जाता है 13 तारीख और शुक्रवार को जीसस को सूली पर चढ़ाया गया था.

13 तारीख और शुक्रवार के दिन यूरोप में लोग हवाई यात्राओं से परहेज करते हैं.

फ्रांस में लोगों का मानना है कि खाने की मेज पर 13 कुर्सियां होना अच्छा नहीं है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें