जमीन से निकला
2000 साल पुराना हाथ
Rohit Jha/News
स्पेन में ज़मीन के
नीचे एक पीतल का
हाथ मिला है
जो 2000 साल
पुराना बताया जा
रहा है
इसकी खोज देश के
उत्तरी हिस्से में हुई है
हैरानी की बात ये है
कि हाथ में कई प्रतीक
बने हुए हैं
हाथ में सबसे ऊपर रिसर्चर ने देखा कि अजीब प्रतीकों की चार लाइन बनी हुई हैं
रिसर्च से पता चला
कि ये प्रतीक प्राचीन पैलियोहिस्पैनिक भाषाओं से जुड़े हैं
जो प्राचीन समय
में स्पेन के बास्क में विकसित हुई हो
हाथ उस इलाके में मिला है, जहां वास्कोन्स जनजाति के निवासी है
इस जनजाति से जुड़ी जो
बातें पता चली हैं, उससे लगता है कि वो पढ़ी लिखी थी
क्योंकि ऐसी बहुत सी
चीजें मिली हैं, जिन पर कई बातें लिखी मिली है
रिसर्चर के मुताबिक इसका इस्तेमाल घर के प्रवेश द्वार के लिए होता होगा
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI