आज बनेगा 888 का मैजिकल नंबर, शनि करेंगे इन 3 राशियों को मालामाल!

Moneycontrol News August 08, 2024

By Roopali Sharma

 8 अगस्त 2024, गुरुवार का दिन बहुत खास है.  इस दिन 8 अगस्त 2024 यानी 888 का संयोग बन रहा है, जो कुछ राशियों के किस्मत पलट सकता है

खास राशि

आज 8 तारीख है और अंग्रेजी कैलेंडर में अगस्त का महीना 8वां होता है. 2024 के सभी अंको को जोड़ने पर भी हमें अंक 888 ही मिलता है

कैलेंडर

ज्योतिषी 8 अगस्त 2024 को जादुई तारीख मान रहे हैं. ज्योतिषियों का कहना है कि यह जादुई संख्या 3 राशियों की किस्मत चमका सकती है

किस्मत चमका सकती है

अंक ज्योतिष में शनि देव को मूलांक 8 का स्वामी बताया गया है. कहते हैं कि मूलांक 8 में जन्मे लोगों पर जन्म से ही शनि का प्रभाव रहता है

शनि का प्रभाव

शनि देव जब-जब इस मूलांक के लोगों पर मेहरबान होते हैं, इनका जीवन अपार धन और सुख-समृद्धि से भर जाता है

धन और सुख-समृद्धि

शनि, मकर, कुंभ और तुला राशि का स्वामी है.  ऐसे में शनि का यह जादुई अंक 3 राशियों को लाभ पहुंचा सकता है

इन 3 राशियों को लाभ

ज्योतिष गणना के अनुसार, 888 का मैजिकल नंबर इन तीनों ही राशियों को शुभ परिणाम देने वाला है. इन राशियों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है

शुभ परिणाम 

इन 3 राशियों के लोगों को करियर में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं.  धन-संपत्ति में वृद्धि होने के प्रबल योग हैं. निवेश के मामलों में आपको लाभ मिल सकता है

करियर में तरक्की