जा सकते हैं किसी
भी देश
3 लोग बिना पासपोर्ट
Rohit Jha/Trending
ये 3 खास लोग
बिना पासपोर्ट किसी भी देश जा सकते हैं
दूसरे देशों की यात्रा के लिए दो चीजों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है
पहला, पासपोर्ट और
दूसरा वीजा
पासपोर्ट के बिना
आम आदमी तो छोड़ो राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री भी नहीं जा सकते
लेकिन, दुनिया में तीन लोग ऐसे भी हैं. जिन्हें इसकी जरुरत नहीं है
तीन खास लोगों में
ब्रिटेन के किंग और जापान के राजा-रानी शामिल हैं
चार्ल्स के राजा बनने
से पहले ये विशेषाधिकार क्वीन एलिजाबेथ को हासिल था
यही नहीं, उनके
प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखा जाता है
लेकिन उनकी पत्नी
इससे वंचित रहती हैं
जापान के सम्राट और सम्राज्ञी के लिए व्यवस्था 1971 से शुरू की गई
जापान भी दुनिया के सभी देशों को इस बारे में एक आधिकारिक पत्र भेजता है
इस पत्र को ही
उनका पासपोर्ट माना
जाता है
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI